भोपाल। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा नर्सिंग सिस्टर एवं सिस्टर टयूटर की सीधी भर्ती के लिए 8 फरवरी 2019 को परीक्षा भोपाल में आयोजित की जाएगी। परीक्षा एमपीऑनलाइन के माध्यम से होगी। अपर संचालक नर्सिंग द्वारा बताया गया कि पूर्व में यह परीक्षा 24 जनवरीए 2019 को आयोजित की जाना थीए जिसे स्थगित किया गया था और एमपी आनलाइन द्वारा परीक्षा के आयोजन की तिथि को 8 फरवरी 2019 री.सिड्यूल किया गया है।
