भोपाल। गौतम नगर थाना इलाका स्थित देवकी नगर फाटक पर कल शाम साढ़े चार बजे ट्रेन के गुजर के दौरान जाम लग गया। फाटक खुला तो पहले निकलने की होड़ में दो बाइक सवार युवकों के बीच में विवाद हो गया। तब एक बाइक पर बैठे दो युवकों में से एक ने चलती गाड़ी पर दूसरे बाइक सवार को चाकू मार दिया। जिससे फरियादी के हाथ में चोट आई है। पुलिस ने धारदार हथियार से वार करने का प्रकरण अज्ञात के खिलाफ दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार मोहम्मद सगीर पिता मोहम्मद सलीम (22) निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी करोंद पुराने कूलर बेचने का काम करता है। कल शाम को करीब साढ़े चार बजे वह डीआईजी बंगला की ओर से करोंद के लिए जा रहा था। तभी रास्ते में स्थित देवकी नगर फाटक बंद मिला। वहां से ट्रेन गुजर रही थी। जैसे ही फटक खुला तो उसने अपनी बाइक को तेजी से निकालने का प्रयास किया। पास में खड़े दूसरे बाइक सवार युवक ने भी अपनी बाइक को पहले निकालने का प्रयास किया। इससे दोनों की बाइकों में आपस में मामूली टक्कर हुई। जिसके बाद में दोनों के बीच में विवाद हो गया। दूसरी बाइक पर दो युवक सवार थे। चलती गाड़ी पर पीछे बैठे बदमाश ने फरियादी को हाथ पर चाकू मारा और तेजी से गाड़�� भगाते हुए फरार हो गए। फरियादी ने थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई। फरियादी आरोपी की गाड़ी का नंबर नहीं देख सका है। पुलिस ने दो अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।