बेटा-बेटी के लिए टिकट चाहने वाले नेताओं को झटका, नहीं मिला मौका

do-not-get-ticket-leaders-son-and-daughter-in-bjp

भोपाल। भाजपा में एक दर्जन से ज्यादा नेता अपने बेटा, बेटी और पत्नी के लिए लोकसभा टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन पार्टी हाईकमान ने अभी तक 18 सीटों  पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है, जिसमें नेताओं की मांग को ठुकरा कर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। अब ये नेता नाराज होकर घर बैठ गए हैं। 

नेता प्��तिपक्ष गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव सागर, दमोह से टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन पार्टी से संकेत मिलने के बाद वे खुद दावेदारी से पीछे हट गए थे। इससे भार्गव को बड़ा झटका लगा है। हालांकि गोपाल भार्गव लंबे समय से अपने पुत्र अभिषेक भार्गव के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में भी अभिषेक ने सागर लोकसभा से टिकट की मांग की थी, लेकिन तब भार्गव सरकार में मंत्री थे, लिहाजा अभिषेक को टिकट नहीं मिला। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News