भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। बकाया एरियर्स को लेकर हमीदिया के डॉक्टर्स सोमवार से हड़ताल पर जा रहे है हालांकि यह पूरे दिन की हड़ताल नहीं होगी लेकिन डाक्टर मांग पूरी न होने तक रोजाना ओपीडी में काम बंद करने के घंटों को बढ़ा देंगे, हालांकि काम बंद करने की शुरुआत डाक्टर्स कर चुके है जिसके बाद गुरुवार को ओपीडी में दोपहर एक बजे से दो बजे तक काम नहीं किया, जबकि इस अवधि से पहले और बाद के समय में काम चालू रहा। गांधी मेडिकल कॉलेज में मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राकेश मालवीय की माने तो हम नहीं चाहते कि मरीजों का नुकसान हो, इसलिए सीधे तौर पर काम बंद हड़ताल नहीं कर रहे हैं। हड़ताल के पहले दिन एक घंटा, अगले दो घंटा और तीसरे दिन तीन घंटा काम बंद रखा। यदि इस बीच भी सरकार ने हमारी मांग नहीं मानी तो यह क्रम निरंतर बढ़ता जाएगा।
यह भी पढ़ें…. सूर्य को अर्घ्य देकर नव वर्ष का स्वागत, की प्रदेशवासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना
इस मामले में हमीदिया अस्पताल के डॉ. राकेश मालवीय के अनुसार, हमारे आंदोलन को शुरू हुए तीन दिन हो गए हैं। पहले दिन हमने काली पट्टी बांधकर काम किया। दूसरे दिन हमने इकट्ठा होकर नारेबाजी की और तीसरे दिन हमने गेट मीटिंग की। लेकिन सरकार की ओर से अभी तक किसी भी अधिकारी या प्रतिनिधि ने हमसे इस समस्या के बारे में बात नहीं की। किसी भी स्तर पर हमें यह आश्वासन नहीं दिया जा रहा कि हमें एरियर का भुगतान कब किया जाएगा। सरकार के इस रवैये से हम सभी डॉक्टर्स निराश हैं। यदि हम हड़ताल करते हैं तो उससे सरकार को भले परेशानी न हो लेकिन हजारों मरीजों की परेशानी बढ़ जाएगी। गौरतलब है कि हमीदिया में रोजाना करीबन डेढ़ हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते है इनमें न सिर्फ भोपाल बल्कि आस पास के जिलों के मरीज भी हमीदिया इलाज के लिए आते है। ऐसे में डाक्टर्स की हड़ताल के चलते उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है।