मंदसौर में मतदान से पहले पकड़ाया 1.20 करोड़ का डोडा-चूरा

-Doda-choora-of-1-20-crore-caught-before-voting-in-Mandsaur

भोपाल। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के दौरान मंदसौर लोकसभा क्षेत्र में अफीम तस्करों के सक्रिय होने की संभावना जताई। दो दिन पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने मंदसौर संसदीय क्षेत्र के तीनों जिलों में बैठक तक तस्करों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए थे। इसके बाद पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाकर तस्करों को 4 टन डोडा-चूरा से भरे ट्रक के साथ पकड़ा है। यह पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। 

नारकोटिक्स विंग ने एक ट्रक से लगभग 1 करोड़ 20 लाख रूपये कीमत का 4 टन डोडा चूरा जब्त किया है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर खल-कपासिया के 40 बोरियां और ट्रक भी जब्त कर लिया है। पुलिस महानिदेशक विजय कुमार सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नारकोटिक्स अजय कुमार शर्मा के निर्देशन में प्रदेशव्यापी ऑपरेशन शिकंजा अभियान चलाया जा रहा है। पिछले चार साल में नारकोटिक्स विंग मंदसौर के अंतर्गत अवैध मादक पदार्थो की एक साथ यह सबसे बड़ी जब्ती बताई जा ��ही है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News