महिला उत्पीडन के आरोपों में घिरे अधीक्षक डा. मरावी ने दिया इस्तीफा

Amit Sengar
Updated on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। महिला उत्पीडन के आरोपों में घिरे भोपाल के हमीदिया अस्पताल (hamidia hospital) के अधीक्षक डॉक्टर दीपक मरावी ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब उनके स्थान पर डॉ. आशीष गोहिया को नया अधीक्षक बनाया गया है।

यह भी पढ़े…Guru Purnima 2022 : इस बार 5 राज योग में होगा गुरु पूर्णिमा पर गुरु पूजन, जरूर करें ये काम

आपको बता दें कि 14-15 जून को डॉक्टर दीपक मरावी पर 50 से अधिक नर्सों ने दुष्कर्म की कोशिश और छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। नर्सों का कहना था कि डॉ. मरावी छुट्टी मंजूर करने या किसी भी काम से अपने कक्ष में बुलाकर गंदे तरीके से टच करते हैं। आपत्तिजनक बातें करते हैं। नर्सों का आरोप है कि वह रात में शराब के नशे में नर्सों के चेंबर में घुसकर आपत्तिजनक हरकत करते हैं। विरोध करने पर नौकरी से निकालने की धमकी देते हैं। हालांकि 20 जून को ही हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ. दीपक मरावी पर लगे नर्सों से अश्लील हरकत व अभद्रता जैसे गंभीर आरोप साबित नहीं हुए और जांच समिति ने उन्हें क्लीनचिट दे दी थी।

महिला उत्पीडन के आरोपों में घिरे अधीक्षक डा. मरावी ने दिया इस्तीफा

यह भी पढ़े…Video : जब दादी मां ने किया कमाल का डांस, लोगों ने खूब लुटाया प्यार

सोमवार को दीपक मरावी ने तत्काल पदमुक्त करने का निवेदन किया गया था। जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘मैंने अस्पताल में व्यवस्थाएं सुधारने के लिए कई कदम उठाए, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में मेरे ऊपर जिस प्रकार के आरोप लग रहे हैं, उससे मैं व्यथित हूं। अस्पताल की छवि और गरिमा बनी रहे, इसके लिए मैं 30 जून के बाद अधीक्षक के पद पर सेवाएं नहीं दे पाऊंगा। डॉक्टर मरावी के इस इस्तीफे के तत्काल बाद गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन ने आदेश जारी कर डॉ. आशीष गोहिया को हमीदिया अस्पताल का नया अधीक्षक बनाया गया है। इसके साथ ही डॉ. वंदना शर्मा और डॉ. जीवन सिंह मीणा को अतिरिक्त अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News