MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

GIS के दौरान स्वास्थ्य अमले की तैनाती का असर, किसी भी रोगी को अस्पताल भेजनें की नहीं आई नौबत

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
Last Updated:
समिट में देश विदेश से बड़ी संख्या में आए आगुंतकों को प्राथमिक एवं आकस्मिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाने की चुनौती को विभाग द्वारा बेहतर प्लान बनाकर क्रियान्वित किया गया। निर्धारित प्लान के अनुरूप सभी चिकित्सा सेवाएं पूरे समय क्रियाशील रखी गईं। 
GIS के दौरान स्वास्थ्य अमले की तैनाती का असर, किसी भी रोगी को अस्पताल भेजनें की नहीं आई नौबत

BHOPAL NEWS :  ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पूरे समय उत्साहपूर्वक अपने निर्धारित ड्यूटी स्थलों पर सेवाएं दी गईं। समिट में देश विदेश से बड़ी संख्या में आए आगुंतकों को प्राथमिक एवं आकस्मिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाने की चुनौती को विभाग द्वारा बेहतर प्लान बनाकर क्रियान्वित किया गया। निर्धारित प्लान के अनुरूप सभी चिकित्सा सेवाएं पूरे समय क्रियाशील रखी गईं।

चिकित्सा व्यवस्थाओं की निरंतर मॉनिटरिंग

विभाग द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों, जिला प्रशासन और नगर निगम के साथ समन्वय करते हुए उपचार, जांच, दवाइयों, उपकरणों , रेफरल ट्रांसपोर्ट सहित सभी आवश्यक चिकित्सा व्यवस्थाओं की निरंतर मॉनिटरिंग की गई। मुख्य कार्यक्रम स्थल, टेंट सिटी, होटल्स, प्रमुख मार्गो एवं चौराहों पर सी एम एच ओ सहित सभी नोडल अधिकारियों द्वारा सतत मॉनिटरिंग की गई।

चिकित्सा सेवाएं होगी और बेहतर

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी संख्या ने निवेशकों ने रुचि दिखाई है। मध्यप्रदेश में आने वाले कुछ समय में चिकित्सा सेवाएं और बेहतर होंगी। शासकीय स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में शासन द्वारा उच्च गुणवत्ता पूर्ण सेवाएं हितग्राहियों को दी जा रही हैं। इस समिट से सेवाओं में और भी अधिक विस्तार होने जा रहा है।

24 घंटे तैनात रहा स्वास्थ्य अमला 

समिट के दौरान शासकीय चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ एवं 108 एंबुलेंस की टीम ने निर्धारित दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया। साथ ही चिकित्सा सेवाओं के लिए निजी मेडिकल कॉलेजों और निजी अस्पतालों द्वारा स्वैच्छिक रूप से आगे बढ़कर सहयोग दिया गया। निजी एवं शासकीय अस्पतालों में चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ , सपोर्ट स्टाफ की उपलब्धता , आकस्मिक स्थिति हेतु पर्याप्त संख्या में बेड्स की व्यवस्था, ऑपरेशन थिएटर , विभिन्न समूह के रक्त की व्यवस्था, जीवन रक्षक उपकरणों, औषधियां, ऑक्सीजन, वेंटीलेटर, एचएफएनसी , सीपेप, एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित की गई । यह भी सुनिश्चित किया गया कि आवश्यकता होने पर 1 से 4 मिनट में आकस्मिक सेवा एवं एंबुलेंस उपलब्ध हो सके।एयरपोर्ट, होटल्स, टेंट सिटी एवं कार्यक्रम स्थल को आकस्मिक चिकित्सा के लिए विभिन्न अस्पतालों के साथ टैग कर कंटेंजेसी व फिनिटिव अस्पतालों से समन्वय के लिए दल गठित किए गए।

मील का पत्थर

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाओं के लिए मील का पत्थर साबित हुआ है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व एवं उपमुख्यमंत्री के निर्देशन में स्वास्थ्य सेवाएं निरंतर उन्नत हो रही है। समिट में चिकित्सा सेवाएं देने वाले सभी चिकित्सक , पैरामेडिकल स्टाफ, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, 108 एम्बुलेंस के कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। डॉ तिवारी ने निजी मेडिकल कॉलेजों और निजी अस्पतालों द्वारा दी गई स्वैच्छिक सेवाओं के लिए आभार व्यक्त किया।इस सम्मिट के लिए हमारा लक्ष्य था – चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता – सतत्- अनवरत, 24 X 7, जिसे विभागीय व निजी चिकित्सालयों के माध्यम से प्राप्त किया गया।