GIS 2025 : समापन पर बोले सीएम डॉ मोहन यादव, हमारा संकल्प है MP आत्मनिर्भर भारत का ध्वजवाहक बने

मुख्यमत्री डॉ मोहन यादव ने कहा इस ऐतिहासिक समिट के माध्यम से मध्य प्रदेश ने निवेश, नवाचार और औद्योगिक क्रांति के नए युग में प्रवेश किया है। इससे प्रदेश में निवेश, उद्यमिता और रोजगार के असीमित अवसर सृजित होंगे और स्वर्णिम मध्यप्रदेश के निर्माण का स्वप्न साकार होगा।

Atul Saxena
Published on -

GIS 2025: मध्य प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने और रोजगार सृजन कराने के लिए राजधानी भोपाल में आयोजित हुई दो दिवसीय (24 – 25 फरवरी)  ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2025 का आज समापन हो गया, समापन के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए दो दिवसीय समिट की जानकारी साझा की, समिट की सफलता से उत्साहित सीएम ने कहा मध्य प्रदेश की विकास की यात्रा रुकेगी नहीं, हमारा लक्ष्य है एमपी आत्मनिर्भर भारत का ध्वज वाहक बने।

सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में शामिल होने और प्रदेश सरकार का उत्साहवर्धन करने के लिए आभार जताया, सीएम ने दो दिवसीय समिट की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें 25 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए 60 देशों के 100 से ज्यादा विदेशी प्रतिनिधि इसमें शामिल हुए जिन्होंने मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाएं तलाशी हैं, इसमें 9 देशों ने पार्टनर कंट्री के रूप में सहभागिता भी की है।

MP

उन्होंने बताया कि इस समिट में 300 से ज्यादा बड़ी नामी कम्पनियों के सीईओ ने सक्रिय भागीदारी की , इसमें अडानी, गोदरेज, पतंजलि जैसे बड़े समूह के चेयरमैन शामिल हुए ये मध्यप्रदेश के लिए गौरव की बात है , 70 से अधिक उद्योगपतियों के साथ वन टू वन मीटिंग हुई।

दो दिनों में मिले 26.61 लाख करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव

मुख्यमंत्री ने बताया इस दो दिवसीय समिट में 26.61 लाख करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं जिनसे 17.30 लाख नौकरियां मिलेंगी, यदि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में आये निवेश के प्रस्ताव और नौकरियों को जोड़ ले तो 30 लाख 77 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव अब तक एमपी को मिले है इससे 21.36 लाख नौकरियों की संभावना है।

मध्य प्रदेश की यात्रा रुकेगी नहीं, निवेशकों के विश्वास को मजबूती देंगे

मुख्यमंत्री ने बताया कि ये केवल निवेश का मंच नहीं है विचार मंथन और नीति निर्माण और भविष्य की दिशा तय करने का अवसर है, उन्होंने कहा मध्य प्रदेश की यात्रा रुकेगी नहीं, निवेशकों के विश्वास को मजबूती देंगे, नई नीतियाँ लागू करेंगे, आधारभूत संरचना को और सशक्त करेंगे, युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोलेंगे।  हमारा लक्ष्य है मप्र आत्मनिर्भर भारत के विकासपथ का ध्वजवाहक बने इस दिशा में GIS 2025 मील का पत्थर साबित होगी।

9 देशों ने पार्टनर के रूप में की सहभागिता

300 से ज्यादा कंपनियों के CEO बने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के भागीदार

600 से अधिक B2G बैठक, 5000 से अधिक B2B बैठक

30 लाख 77 हज़ार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 21 लाख से ज्यादा रोज़गार की संभावनाएं

बेहतर कनेक्टिविटी, उद्योगों को बढ़ावा और आर्थिक प्रगति में मदद मिलेगी

हम निवेशकों के विश्वास को मजबूती देंगे


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News