MP में नहीं चलेगा अंडे का फंडा : बाल सुधार गृह में नहीं परोसा जाएगा चिकन और अंडा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP News) में बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग ने गत दिवस एक आदेश जारी कर बालगृहों और बाल संप्रेक्षण गृहों में किशोरों को अंडा व मांसाहार परोसने की बात कही गई थी। जिसके बाद प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश में अंडे का फंडा नहीं चलेगा। उसके बाद अब महिला एवं बाल विकास विभाग ने मध्य प्रदेश के बाल सुधार गृह में बालको को अंडा और चिकन जैसे मांसाहार नहीं देने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़े…झाड़ियों में मिले शव को सड़क पर रख प्रदर्शन कर रही थी भीम आर्मी, पुलिस ने भांजी लाठियां


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”