चुनाव आयोग की पहल: सोशल मीडिया से युवाओं और नव मतदाताओं को कर रहे जागरूक

election-commission-initiative-spreading-awarenewss-from-social-media-

भोपाल। युवाओं और नव मतदाताओं को वोट के प्रति जागरूक करने के लिए अब चुनाव आयोग ने हॉलीवुड फिल्मों, कार्टून कैरेक्टर, स्थानीय बोली में नारे, जिंगल, लोकगीत और कोट्स का सहारा लिया है। हॉलीवुड फिल्में, वेब सीरीज, कार्टून कैरेक्टर आदि पात्रों के दिलचस्प संवादों के माध्यम से युवाओं सहित सभी मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने का काम चुनाव आयोग कर रहा है। वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट (फेसबुक, वॉट्सएप, ट्विटर और यू-ट्यूब) पर इनको अपलोड कर रहा है। इधर, आयोग ने खासतौर पर स्थानीय बोली में नारे, जिंगल और लोकगीतों के माध्यम से मतदाताओं को उनके वोट के अधिकार का उपयोग करने के लिए जागरूक करना भी शुरू कर दिया है। वहीं वोट की अपील के लिए प्रदेश की प्रसिद्ध हस्तियों और यूथ के कटऑउट के साथ स्लोगन भी वोटरों को लुभाने के लिए उपयोग किए जा रहे हैं। इस बार आयोग कहीं रंगोली तो कहीं वॉकाथन के बहाने भी वोटरों को लुभाने का प्रयास कर रहा है। लोकसभा चुनावों में अधिक से अधिक लोगों को बूथ तक लाने और मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा प्रदेश स्तर पर तरह-तरह के नवाचार भी किए जा रहे हैं। 

बुद्धिजीवियों, दिव्यांगजन और महिलाओं के संदेश 


About Author
Avatar

Mp Breaking News