Election Commission notice to Priyanka Gandhi :पीएम नरेंद्र मोदी पर दिए गए आपत्तिजनक बयान के मामले में चुनाव आयोग ने प्रियंका गांधी वाड्रा को नोटिस जारी किया है, प्रियंका ने यह बयान मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान दिया था, आयोग ने प्रियंका को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए 16 नवंबर की रात 8 बजे तक जवाब मांगा है, चुनाव आयोग ने नोटिस में प्रियंका गांधी वाड्रा को यह बताने को कहा है कि आखिर उनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर आयोग द्वारा कदम क्यों न उठाया जाए। वही चुनाव आयोग ने प्रियंका गांधी के साथ ही आम आदमी पार्टी को भी नोटिस जारी किया है, दरअसल आयोग ने आदमी पार्टी ने उसके सोशल मीडिया हैंडल पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ की गई कथित अपमानजनक टिप्पणियों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आयोग ने आम आदमी पार्टी को भी 16 नवंबर तक का समय जवाब देने के लिए दिया है।
प्रियंका ने मध्यप्रदेश में प्रचार के दौरान एक सभा में दिया था बयान
गौरतलब है की प्रियंका गांधी के बयान और आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया पर टिप्पणी को लेकर भाजपा ने 10 नवंबर को चुनाव आयोग से शिकायत की थी और प्रियंका गांधी और आम आदमी पार्टी के खिलाफ टिप्पणियां पोस्ट करने के लिए आप के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, प्रियंका गांधी ने इंदौर के सांवेर में सभा में कहा था कि मोदी जी ये जो भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) था, जिससे लोगों को रोजगार मिलते थे और जिससे देश आगे बढ़ रहा था, उसका आपने क्या किया, मोदी जी को ये बताना होगा कि उन्होंने इसे किसको दे दिया, अपने बड़े-बड़े उद्योगपति मित्रों को क्यों दे दिया।