भोपाल| मध्य प्रदेश में बिजली कटौती को लेकर घमासान मचा हुआ है| इसको लेकर जहां जमकर सियासत हो रही है तो वहीं कर्मचारी अधिकारियों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है| बिजली के मुद्दे पर रोजाना नए मामले सामने आने के बाद सरकार सख्त हो गई है | सरकार का मानना है कि बिजली के मुद्दे पर बदनाम करने के लिए विपक्ष इसकी साजिश कर रहा है, वहीं अधिकारियों पर बीजेपी की मानसिकता के साथ काम करने के आरोप लग रहे हैं|
पिछले दिनों सरकार बड़ी कार्रवाई कर चुकी है और आने वाले दिनों में भी कई अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई कर सकती है| सरकार के इस रवैये से बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी नाराज हो गए हैं| जिसके चलरे विद्युत अभियंता संघ ने जबलपुर में बैठक बुलाई है| जिसमे आगे की रणनीति पर विचा�� किया जाएगा| अभियंता संघ का आरोप है कि सरकार उनका साथ नहीं दे रही है और विपक्ष तो विपक्ष है|
![electricity-department-employees-upset-against-government-attitude-](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2020/01/085620191054_0_bijlikarmchari.jpg)
24 घंटे मोबाइल पर रहने के निर्देश
बिजली कटौती पर मचे घमासान पर बिजली महकमे का फरमान जारी हुआ है| कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों तक को 24 घंटे मोबाइल पर रहने के निर्देश दिए गए हैं| अपर मुख्य सचिव आईसीपी केसरी मोबाइल पर फोन के जरिए फीडबैक लेंगे|