भोपाल में निजी अस्पताल में लिफ्ट गिरी, घायलों की हालत चिंताजनक

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल में गुफा मंदिर रोड कोहेफिजा में प्रायवेट केयरवेल अस्पताल में लिफ्ट गिरने की घटना सामने आई है, बताया जा रहा है कि प्रायवेट केयरवेल अस्पताल की लिफ्ट में क्षमता से ज्यादा लोगों के साथ उसका संचालन किया जा रहा है। इसी बीच शनिवार देर रात अचानक अस्पताल की लिफ्ट नीचे गिर गई। इसमें पांच लोग घायल हो गए। अस्पताल प्रबंधन की माने तो लोगों को ज्यादा चोट नहीं आई है लेकिन वही सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि घटना में एक महिला को गंभीर चोट आई है और उनकी हालत चिंताजनक है।

यह भी पढ़ें…. MP News : जबलपुर के शास्त्री ब्रिज स्थित एक बड़े शोरूम में लगी अचानक आग

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंची है, अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों की माने तो पिछले कुछ दिनों से अस्पताल की लिफ्ट में लगातार गड़बड़ी की शिकायते मिल रही थी और इसकी जानकारी अस्पताल के संबंधित स्टाफ को भी दी गई थी लेकिन कोई सुधार कार्य भी नहीं किया गया वही क्षमता से अधिक लोगों को इस लिफ्ट में एक मंजिल से दूसरी मंजिल पर ले जाया जा रहा था, शनिवार को करीबन 5 लोग जो मरीज देखने आए थे इस लिफ्ट में सवार थे और लिफ्ट अचानक तेज आवाज से साथ गिरी जिसके बाद अस्पताल मे हड़कंप मच गया और लोग लिफ्ट की तरफ़ दौड़े, फौरन लिफ्ट में फंसे लोगों को निकाला गया, घायलों का इसी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। लिफ्ट में सवार शकील खान (58), अफसाना बी (45), यास्मीन बी (45), नजमा बी (50) निवासी छावनी घायल हो गए। हादसे के बाद घायल लोगों ने अस्पताल प्रबंधन पर घटना को छिपाने का आरोप लगाया। साथ ही लिफ्ट में कोई ऑपरेटर नहीं होने की बात भी कही।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur