अवकाश निरस्त किये जाने के आदेश से कर्मचारी आक्रोशित, दी ये चेतावनी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पंजीयन विभाग के कर्मचारी (MP Employees) धनतेरस के अवकाश वाले दिन ऑफिस खोले जाने के आदेश से आक्रोशित हैं। मप्र पंजीयन विभाग अधिकारी कर्मचारी संघ ने महानिरीक्षक पंजीयन के आदेश के खिलाफ विभागीय मंत्री जगदीश देवड़ा को पत्र लिखा है। पत्र में संघ ने कहा है कि धनतेरस 22 अक्टूबर को कोई भी अधिकारी कमर्चारी कार्यालय नहीं जायेगा इसलिए उप पंजीयन कार्यालय खोले जाने का आदेश वापस लिया।

मप्र पंजीयन विभाग अधिकारी कर्मचारी संघ (MP Registration Department Officer Employees Union) ने मंत्री जगदीश देवड़ा को लिखे पत्र में कहा है कि पंजीयन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लोक सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहे हैं और आपके नेतृत्व में कार्य कर रहे हैं। संघ ने पत्र के माध्यम से चेतावनी दी कि वे किसी भी तरह के टकराव या विरोध शासन प्रशासन से नहीं चाहते इसलिए कर्मचारियों की भावनाओं का भी ध्यान रखा जाये।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....