कर्मचारी संघ 80 शिक्षकों के निलंबन के मामलें में उतरा विरोध पर, कहा- आदेश तत्काल वापस ले सरकार

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आजाद अध्यापक संघ के अध्यक्ष भरत पटेल सहित शिक्षकों के निलंबन को लेकर कर्मचारी संघ विरोध में मैदान में उतर गया है, गौरतलब है कि शासन के निर्देशानुसार घनश्याम सोनी जिला शिक्षा अधिकारी जबलपुर ने आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांत अध्यक्ष भरत कुमार पटेल को सस्पेंड कर दिया है। उन सभी जिला अध्यक्षों के खिलाफ भी कार्रवाई प्रचलन में है जो भरत पटेल के साथ हड़ताल का ऐलान करके राजधानी भोपाल में बिना अनुमति प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे थे। अब इस आदेश को लेकर शिक्षक संघ विरोध जता रहा है।

यह भी पढ़ें…. MP: लापरवाही पर बड़ा एक्शन, शिक्षक-पटवारी समेत 56 सस्पेंड, 3 के लाइसेंस निलंबित

निलंबन को लेकर तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ द्वारा विरोध जताते हुए आरोप लगाए है कि भरत पटेल सहित अन्य शिक्षकों पर दर्ज कराया कर्मचारी संगठनों के अध्यक्ष पर सरकार दबाव बनाने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई कर रही है प्रदेश के समस्त कर्मचारी संगठन अपने कर्मचारी हितों की बात रखने के लिए ही धरना प्रदर्शन आंदोलन करते हैं जब सरकार बातचीत के माध्यम से समस्याएं नहीं सुलझाती तब धरना प्रदर्शन करना मजबूरी होती है राजनेता भी अपनी बात रखने के लिए धरना प्रदर्शन करते हैं एक तरफ सरकार कर्मचारी हितैषी बनने की बात करती है दूसरी तरफ कर्मचारी नेताओं पर इस प्रकार से जो कार्रवाई की जा रही है उसका मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष अतुल मिश्रा कार्यकारी अध्यक्ष एसएस रजक विजय रघुवंशी उपाध्यक्ष मोहम्मद सलीम भोपाल जिले के अध्यक्ष मोहन अय्यर प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी आदि नेताओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भरत पटेल सहित 80 शिक्षकों के निलंबन को तत्काल समाप्त करने की मांग की है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News