भोपाल में कोरोना से पांचवी मौत, मरीजाें की संख्या 160 पहुंची

भोपाल। इंदौर के साथ ही भोपाल में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, वहीं मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है| भोपाल, इंदौर और उज्जैन रेड जोन में है, यहां लॉक डाउन के दौरान सख्ती बरती जा रही है| मंगलवार को राजधानी में 16 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट आई है। इसके साथ ही लगातार चौथे दिन शहर में कोरोना से मौत हुई है। भोपाल में अब तक संक्रमितों की संख्या 160 हो गई है। इसमें 20 जमाती, स्वास्थ्य विभाग के 82, पुलिसकर्मी और परिजन 28 व 30 अन्य शामिल हैं।

कोरोना के कारण अब तक शहर के पांच लोगों की जान जा चुकी है। इनमें तीन जहांगीराबाद इलाके के हैं। मंगलवार को एक और संदिग्ध की हमीदिया अस्पताल में मौत हुई है। जहांगीराबाद में रहने वाले 74 साल के व्यक्ति की संक्रमण से 11 अप्रैल को मौत हो गई। इनकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई है। इनकी कांटेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है। वहीं एम्स की एक सफाईकर्मी और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। विगत दिनों दो साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव आई थी। इसके बाद मंगलवार को आई रिपोर्ट के अनुसार शिवनगर कॉलोनी में रहने वाली एक दो साल की बच्ची और साउथ टीटी नगर में रहने वाला 4 साल का बच्चा भी कोराना पॉजिटिव पाया गया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News