Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के संतनगर इलाके के सेवासदन में 99वां निःशुल्क मरीजों के लिए शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें यूरोलॉजी नाक, कान और गला परीक्षण के साथ शिविर शुरू हो गया है। इस नि: शुल्क शिविर में भोपाल और आसपास के जिलों के 560 व्यक्तियों ने इलाज के लिए पंजीयन कराया है। इस दौरान शिविर के पहले दिन रोगियों की डॉक्टरों ने जांच की।
कई डॉक्टरों द्वारा दी जा रही है मुफ्त सुविधाएं
आपको बता दें शिविर में पत्थरी, प्रोस्टेट, हायड्रोसील, हर्निया, गाल ब्लेडर, नाक, कान, गला, थायरॉइड, कर्णफूल और गर्दन के मांसपिण्ड जैसी बीमारियों का इलाज किया जाएगा। वहीं जरूरत पड़ने पर फ्री में ऑपरेशन भी किया जाएगा। इस दौरान शिविर में यूरोलॉजिस्ट डॉ. सी.पी. देवानी और डॉ. सुधीर लोकवानी, डॉ. जी.टी. खेमचंदानी, डॉ. प्रीति मोतियानी और डॉ. टीकम ज्ञानचंदानी मुफ्त सेवाएं दे रहे हैं।
17 फरवरी से होंगे ऑपरेशन
सेवासदन के एलसी जनियानी ने बताया कि रोगियों का परीक्षण और जांच 16 फरवरी तक की जाएगी। ऑपरेशन के लिए चिन्ह्ति रोगियों को 17 और 18 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। वहीं 19 से 23 फरवरी तक रोगियों के ऑपरेशन किये जाएंगे। इस दौरान सभी तरह की सुविधा नि:शुल्क दी जाएंगी।
भोपाल से रवि कुमार की रिपोर्ट