FB में दोस्ती फिर शादी, आईएएस पति निकला लैब टेक्नीशियन और पत्नी निकली पहले से शादीशुदा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। फ़ेसबुक पर हुई दोस्ती ने एक बार फिर दगा दिया, इस बार आईएएस पति लैब टेक्नीशियन निकला और पत्नी पहले से शादीशुदा और एक बच्चे की माँ, मामला भोपाल का है, भोपाल की रहने वाली रानी रैकवार की दोस्ती फैसबुक बडोदरा के रहने वाले 30 साल के नवीन कुमार गुप्ता से हुई यह दोस्ती फेसबुक पर साल 2018 में हुई थी। रानी ने नवीन को बताया कि वह सिंगल है और भोपाल के जेके अस्पताल में नर्स है। दोनों के बीच दोस्ती कुछ दिनों में ही प्यार में बदल गई, जिसके बाद रानी ने नवीन की बात अपने परिजनों से कराई। सगाई के बाद 6 जून 2019 को आर्य समाज मंदिर नेहरू नगर भोपाल में दोनों ने शादी कर ली।लेकिन महज शादी के 18 दिन बाद ही दोनों का सच सामने आ गया कि खुद को आईएएस बताकर शादी करने वाला नवीन लैब टेक्नीशियन और पत्नी रानी पहले से शादीशुदा एक बच्चे की माँ है।

यह भी पढ़ें… सिविल अस्पताल मे निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर हाल देखकर खुद चकराये

लेकिन शादी के महज 18वें दिन ही नवीन को पता चला कि रानी पहले से शादीशुदा है और उसकी चार साल की बच्ची भी है। यह राज खुलते ही रानी ने उल्टा पति को ही धोखाधड़ी के केस में जेल भिजवा दिया। रानी ने कहा कि उसके पति ने उसे धोखे में रखकर शादी की, पहले नवीन ने उसे बताया कि वह आईएएस अधिकारी है लेकिन शादी के बाद पता चला कि नवीन लैब टेकनीशियन है, वही जब नवीन जेल से रहा हुआ तो रानी ने उसे भोपाल बुलाया और सुहागरात का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बैंक पासबुक और दस्तावेज छीन लिए। साथ ही 10 लाख रुपए की डिमांड भी की। नवीन ने तमाम सबूत जुटाए कि रानी ने भी पहली शादी छुपाकर उससे शादी की और फिर उसे ब्लैक्मैल कर रुपयों की डिमांड की, नवीन के आरोपों के बाद अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी रानी समेत 6 लोगों पर FIR दर्ज की है। जिसमें उसकी बहन कुसुम रैकवार, रानी की मां मौली रैकवार, रानी की बहन , प्रेम सिंह दांगी, रानी का पहला पति नर्स भारती कटिया, पहलवान रघुवंशी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur