Raisen News: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, विभाग ने छापेमार कार्रवाई करते हुए 134 पेटी अवैध शराब बरामद की है, जिसकी कीमत 6 लाख रूपए बताई जा रही है। इस दौरान आबकारी विभाग की तरफ से तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया। साथ ही आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मुखबिर से मिली सूचना
आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद विभाग की एक टीम रायसेन जिले के गढ़ी इलाके में गुरूवार को छापेमारी की। हालांकि, विभाग को पहले से ही इस बारे में सूचना मिल रही थी। इस दौरान पुलिस ने पप्पू लोधी, दिनेश कुमार और रवि चौरसियो को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, इन तीनों के घरों पर अवैध शराब लाकर रखी जाती थी, जिसका जांच के बाद खुलासा हुआ। इन्हीं के द्वारार इसकी बिक्री भी की जा रही थी।
जिले में तेजी से बढ़ रहा कारोबार
गौरतबल है कि आबकारी विभाग के द्वारा अवैध शराब पर कड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही थी। लिहाजा अवैध शराब का कारोबार रायसेन जिले के सभी इलाको में तेजी से बढ़ रहा है। इसके अलावा जिले के सभी ढ़ाबों पर अवैध शराब की बिक्री बड़ी मात्रा में की जा रही थी।