मध्य प्रदेश में मिला सोने का भंडार, 5 हजार करोड़ की मिलेगी रॉयल्टी

Published on -

भोपाल। प्रदेश के सिंगरौली जिले में जमीन के भीतर सोने के भंडार होने का पता चला है। भूवैज्ञानिकों की भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण की सिंगरौली के अलावा टीकमगढ़ एवं बैतूल में भी लौह अयस्क होने का पता चला है।केंद्रीय खनन मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि यहां लगभग 7.2 मिलियन टन सोने का भंडार हैं। यहां खनन की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।इससे राज्य को 5 हजार करोड़ की रॉयल्टी मिलेगी। 

भारत में अभी सिर्फ कर्नाटक में ही सोने का खनन होता है। केंद्रीय खनन मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की मप्र इकाई की ओर से कराए गए सर्वेक्षण में राज्य के तीन जिलों में बड़ी मात्रा में खनिज संपदा के प्रमाण मिले हैं। इससे राज्य के खजाने को 5 हजार 240 करोड़ रुपए की रायल्टी मिलेगी। तोमर ने कहा कि टीकमगढ़ (अविभाजित) जिले के पृथ्वीपुर तहसील क्षेत्र के भूगर्भ में लौह अयस्क बड़ी मात्रा में मिला है। इसके अलावा बैतूल जिले में 2.74 मिलियन टन जस्ता अयस्क और चार मिलियन टन ग्रेफाइट अयस्क के भंडार का पता चला है। उन्होंने बताया कि जीएसआई के महानिदेशक डॉ. दिनेश गुप्ता की देखरेख में राज्य के भू-वैज्ञानिकों द्वारा भूगर्भ में दबी खनिज संपदा की खोज की जा रही है। इस संबंध में पांच खनिज ब्लॉक की खोज की रिपोर्ट हाल ही में जीएसआई ने भारत सरकार के खान मंत्रालय को सौंपी है। भारत सरकार ने यह रिपोर्ट मप्र सरकार को भी भेजी है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News