अच्‍छी खबर: मध्य प्रदेश में धीमी हुई कोरोना वायरस की रफ्तार

भोपाल| कोरोना संकट (Corona crisis) के बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लिए राहत भरी खबर है| कोरोना की रफ़्तार अब धीमी हो गई है| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कहा प्रदेश में कारोना की स्थित में निरंतर सुधार हो रहा है। संक्रमण की गति निरंतर धीमी हो रही है तथा बड़ी संख्‍या में मरीज स्‍वस्‍थ होकर घर जा रहे हैं। मुख्‍यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में प्रदेश में कोरोना की स्थित एवं व्‍यवस्‍थाओं की समीक्षा कर रहे थे।

सीएम शिवराज (Cm Shivraj) ने बताया 3 मई को प्रदेश में 50 कोरोना मरीज पॉजीटिव पाए गए वहीं 174 मरीज स्‍वस्‍थ होकर घर गए हैं। इसके परिणाम स्‍वरूप प्रदेश में कोरोना एक्टिव केसेज की संख्‍या में 129 की कमी आई है। 3 मई की स्थित में प्रदेश में कोरोना एक्टिव केसेज की संख्‍या 1889 हो गई है। उन्होंने बताया विभिन्‍न प्रदेशों से हमारे मजदूरों को लाने के लिए कुल 31 ट्रेन का प्‍लान रेल मंत्रालय को भिजवाया गया है। शीघ्र ही हमारे मजदूर ट्रेनों से मध्‍य प्रदेश आएंगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News