शिक्षकों-कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, 3 महीने के वेतन का होगा भुगतान, फरवरी में खाते में बढ़ेगी राशि, मिले निर्देश

Teachers Salary Payment : राज्य के शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। जल्द से जल्द ही उन्हें वेतन का भुगतान किया जाएगा। लोक शिक्षण संचालनालय की तरफ से नियमित शिक्षकों के खाली पदों के विरुद्ध उच्चतर माध्यमिक शिक्षक और माध्यमिक शिक्षक सहित प्राथमिक शिक्षकों के वेतन निकालने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में लोक शिक्षण आयुक्त द्वारा आयुक्त कोष एवं लेखा को पत्र लिखकर जल्द से जल्द शिक्षकों के वेतन भुगतान के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही शिक्षकों के खाते में 35 से 40 हजार रूपए की राशि देखी जाएगी।

नवंबर 2022 से नहीं मिला वेतन

दरअसल मध्य प्रदेश के सीएम राइज स्कूल में पदस्थ किए गए और अक्टूबर 2022 में तबादला होकर शहरों में शिक्षकों को नवंबर 2022 से वेतन नहीं मिला है। ऐसे में उन्हें फरवरी में वेतन मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। लोक शिक्षण आयुक्त द्वारा आयुक्त कोष और लेखा को पत्र जारी किया गया है। ऐसे में भोपाल जिले से अकेले 315 ऐसे शिक्षक है, जिन्हें वेतन का भुगतान किया जाना है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi