भार्गव का पलटवार-कमलनाथ जी, आपको मजदूरों की चिंता कब से होने लगी

भोपाल।
मजदूरों के खाते में एक-एक हजार डालने को बीजेपी के दिग्गज नेता गोपाल भार्गव के सवाल उठाने के बाद प्रदेश में जमकर सियासत गर्मा हुई है। विपक्ष भार्गव के बयान को आधार बनाकर  शिवराज सरकार की जमकर घेराबंदी करने में जुटा है। इस पूरे मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री ने सच्चाई जानने चाही तो पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने  करारा जवाब दे दिया है।भार्गव ने कहा कमलनाथ जी आपको गरीब मजदूरों की चिंता कब से होने लगी।राज्य के बाहर ये मजदूर आपके ही कार्यकाल में रोजगार के अभाव पलायन कर गए थे। उनके लिए पिछली कांग्रेस सरकार ने एक पैसे की भी मदद नही की थी।

भार्गव इतने पर ही नही रुके और आगे कहा अब प्रदेश में बीजेपी की हमारी सरकार ऐसे सभी प्रवासी मजदूरों को लगातार राशि भेज रही है।सरकार द्वारा अभी तक लगभग 90 लाख रुपये तक की राशि मजदूरों को वितरित भी कर चुकी है, ऐसे समय में किसी विषय को विवादास्पद बनाना किसी भी प्रकार से उचित नही है। भार्गव बोले मेरे क्षेत्र के 32 मजदूरों को राशि मिल चुकी है ओर भी राशि मिलना सतत जारी है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News