सरकार ने बदला फैसला, ऑनलाइन क्लासेस रहेगी जारी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आखिरकार महज 6 दिन में ही सरकार को अपना फैसला बदलना पड़ा है, स्कूल पूरी तरह आफ़लाइन खोलने के अपने फैसले को बदलते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूल खोलने के निर्देश दिए है, कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन और पेरेंट्स के विरोध को देखते हुए 6 दिन में ही आदेश वापस ले लिए। इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नया बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि अब स्कूल 100% की जगह 50% से ही चलेंगे। नया आदेश सोमवार से लागू होगा। पूरी तरह से स्कूल खोले जाने पर अभिभावकों ने इस फैसले पर नाराजगी जताई थी उनका कहना था की स्कूलों द्वारा ऑफलाइन क्लास अनिवार्य कर दिया गया है। वही बच्चों के संक्रमित होने पर किसी की जिम्मेदारी तय नहीं है। स्कूल ने पेरेंट्स को यह मैसेज भेजे। इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लास अटेंड करना अनिवार्य किया है।

Video : Salman फैंस ने थिएटर में की आतिशबाजी, पोस्टर पर चढ़ाया दूध, एक्टर ने की ये अपील

स्कूल शिक्षा विभाग ने फीस और स्कूल खोले जाने को लेकर दो आदेश जारी किए थे। इसमें स्कूलों को सभी अधिकार दे दिए थे। इसमें एक शर्त यह भी रखी गई थी कि बच्चों को स्कूल भेजने के लिए पेरेंट्स की अनुमति जरूरी है। इसके बाद भी स्कूलों ने एकतरफा आदेश जारी करते हुए ऑफलाइन क्लास सभी बच्चों के लिए जरूरी कर दी थी। इन्हीं सभी बातों को देखते हुए शिवराज ने रविवार को स्कूलों को लेकर स्थिति स्पष्ट की।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur