31 मई से शुरू होगा गौरव दिवस समारोह का भव्य आयोजन, मुख्यमंत्री शिवराज चौहान “भोपाल गौरव मैराथन” को हरी झंडी दिखाएंगे

mp tourism, bhopal

Bhopal-Pride Day Celebration : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वीआईपी रोड से शुरू हो रही भोपाल गौरव दौड़ का फ्लैग ऑफ करेंगे। झीलों की नगरी भोपाल में 31 मई से गौरव दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। चार जून तक चलने वाले इस समारोह में कला, संस्कृति, फूड स्टॉल और खेलों से जुड़े विभिन्न आयोजन होंगे।

जानेमाने सिंगर देंगे प्रस्तुति 

समारोह का मुख्य आकर्षण 01 जून को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल, गीतकार मनोज मुतंशिर, कॉमेडियन कृष्णा-सुदेश की प्रस्तुति से होंगा। इस दौरान पहली बार लेजर शो के माध्यम से भोपाल के मनोरम दृश्यों एवं विलीनीकरण से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेजों का प्रदर्शन किया जायेगा। सभी आयोजनों में प्रवेश पूर्णतः नि:शुल्क होगा। इस अवसर पर भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, गणमान्य विधायक, जनप्रतिनिधि, अधिकारी सहित नगर निगम के अधिकारी उपस्थित होंगे।

भोपाल गौरव दौड़ के लिए साढ़े चार हजार से अधिक लोगों ने करवाये रजिस्ट्रेशन

मुख्यमंत्री श्री चौहान गौरव दिवस के अवसर पर पहली बार होने जा रही इस मैराथन दौड़ को फ्लैग ऑफ कर शुरू कराएंगे। भोपाल गौरव दौड़ के लिए अब तक लगभग साढ़े चार हजार से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाये हैं। यह दौड़ वीआईपी रोड स्थित राजाभोज की मूर्ति से शुरू होगी जो विभिन्न रास्तों से होते हुए बोट क्लब पर पहुंचेगी। इस दौरान 500 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा।

31 मई को सुबह 8 बजे बड़ी झील में वाटर कार्निवल शुरू होंगा

गौरव दौड़ के समापन अवसर पर बोट क्लब पर ही सुबह 8 बजे वॉटर कार्निवाल शुरु होगा जिसमें बड़े तालाब पर कई प्रकार के वॉटर स्पोर्ट्स की प्रतियोगिताएं होंगी, यह कार्निवल 4 मई तक जारी रहेगा।

भोपाल फूड फेस्टिवल में लजीज व्यंजनों को चखने का मिलेगा अवसर

इस अवसर पर 31 मई को बिट्टन मार्केट दशहरा मैदान में पांच दिवसीय फूड फेस्टिवल का शुभारंभ शाम 6:30 पर होगा। फूड फेस्टिवल में भोपाल के प्रसिद्ध फूड ब्रांड्स के स्टॉल लगाए जाएंगे। इस दौरान मनोहर डेयरी, जमजम सहित ऐसे 45 स्टॉल फेस्ट में लगाये जायेंगे जिनका स्वाद भोपाल से उठकर देश के अलग-अलग शहरों में पहुंचा और भोपाल की पहचान बनकर महक रहा है। इसके साथ ही फूड फेस्टिवल में मराठी, गुजराती और बंगाली व्यंजन भी लोगों को परोसे जाएंगे। इस दौरान सभी स्टॉल्स के बीच ‘फूड ऑफ द डे प्रतियोगिता भी रहेगी, दिनभर में दर्शकों के पसंदीदा स्टॉल को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके साथ ही हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। फेस्टिवल में हस्तशिल्प एवं हथकरघा के भी स्टॉल लगेंगे। साथ ही कलात्मक कार्यशालाओं में कलाकार मधुबनी पेंटिंग, लाइव स्कैच और आर्ट की डेमो क्लास में दर्शकों को अपनी कला से रुबरु कराएंगे।

एक जून गौरव दिवस पर सांस्कृतिक आयोजन से गूंज उठेगा भोपाल

1 जून की शाम भोपाल के लिए ऐतिहासिक होगी। इसमें मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में एक ही मंच पर चार से अधिक प्रस्तुतियां देखने और सुनने का अवसर लोगों को मिलेगा। इसमें 30 मिनट सांस्कृतिक प्रस्तुति में कथक और राजस्थानी लोक नृत्य का अनूठा फ्यूजन देखने को मिलेगा। इसके बाद 10 मिनट का एक लेजर शो होगा। जिसमें भोपाल के प्रसिद्ध स्थलों एवं विलीनीकरण के महत्वपूर्ण दस्तावेजों को थ्रीडी रूप में दिखाया जाएगा। इसके बाद कृष्णा-सुदेश की कॉमेडी की प्रस्तुति होगी। गीतकार मनोज मुंतशिर राजा भोज के इतिहास से लेकर 1 जून 1949 को भोपाल के विलीनीकरण और वर्तमान में स्वच्छता व प्राकृतिक सुंदरता से प्रसिद्धि पा रहे भोपाल की कहानी को अपने शब्दों मे सुनायेंगे। इसके बाद बॉलीवुड गायिका श्रेया घोषाल के सुरों की गूंज से भोपाल गूंज उठेगा। इस दौरान सुप्रसिद्ध गायिका श्रेया घोषाल करीब 2 घंटे की लाइव प्रस्तुति देंगी।

निकलेगी शोभा यात्रा

भोपाल गौरव दिवस के अवसर पर नगर निगम भोपाल की ओर से जुमेराती से विशेष शोभा यात्रा निकाली जायेगी। इस दौरान भोपाल शहर के सभी 85 वार्डो के सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा। जिला प्रशासन की ओर से भोपाल गौरव दिवस के अवसर पर शहरवासियों घरों में आकर्षक लाइटिंग और दीये जलाकर गौरव पर्व मनाने का आह्वान किया गया है।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News