गुना। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले तरह-तरह के ऑडियो-वीडियो वायरल हो रहे हैं। नया ऑडियो भाजपा विधायक ममता मीणा का सामने आया है, जिसमें वह एक हेडमास्टर को फोन पर धमकी दे रही है। ऑडियो में ममता मीणा हेडमास्टर को चपरासी और जूते-चप्पल के समान बता रही है। अब ये ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। चुनावी समय में इस ऑडियो के सामने आने के बाद क्षेत्र कि राजनीति गरमा गई है| वही कांग्रेस को बैठे बिठाये मुद्दा मिल गया है| वहीं मामला गरमाने के बाद विधायक ने भी सफाई देते हुए इसे फर्जी बताया है|
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें खुद को चाचौड़ा से भाजपा विधायक ममता मीणा बताकर अहिरवार समाज के हेड मास्टर को फोन पर धमकी दे रही है। ऑडियो में ममता शिक्षक को मामूली चपरासी कहते हुए जूते चप्पल के समान बता रही है। साथ ही वे कहती नजर आ रही है कि एक विधायक और एक शिक्षक में जमीन आसमान का फर्क है। अब यह ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वही इस अपमान के बाद पूरे अहिरवार समाज में आक्रोश है। समाज ने शिक्षक से माफी की मांग की है।
विधायक की सफाई, विपक्ष की साजिश
ऑडियो वायरल मामले में चांचौड़ा से भाजपा प्रत्याशी और विधायक ममता मीणा ने सफाई देते हुए कहा है कि यह ऑडियो मेरा नही है, यह विपक्ष की है चाल है| इस ऑडियो में जो हेडमास्टर उनसे मेरी कभी बात ही नहीं हुई| मुझे बध्नाम करने कि निंदनीय कोशिश की गई है| मीणा ने ऑडियो में आवाज की जांच कराने की भी बात कही है| वहीं विधायक ने जो लिखित सफल दी उसमे उन्होंने खुदको चांचौड़ा विधायक लिखा है, जो कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन के दायरे में आता है|