यहां ‘नीम’ ने फैला दिया कोरोना, इधर, सरकारी ‘नल’ से पूरा परिवार संक्रमित

भोपाल| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona) कहर बरपा रहा है| आम जनता से लेकर बड़ी हस्तियां भी इसके शिकार हो चुके हैं| एक छोटी सी लापरवाही आपको भी संक्रमित कर सकती है| कोरोना संक्रमण के कुछ ऐसे ही मामले सामने आये हैं| जिसमे जरा सी चूक भारी पड़ी है| हर मौसम और बीमारी में कारगर दवा ‘नीम’ से कोरोना संक्रमण फैलने का मामला सामने आया है| यह सुनने में भले ही अटपटा लगे, लेकिन ऐसा हुआ है|

दरअसल, एक व्यक्ति जो घर से बाहर नहीं निकला, लेकिन जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया| जब पुलिस ने उस शख्स की कॉउंसलिंग की तो पता चला कि वो कैसे संक्रमित हुआ| अपनी याददाश्त पर भारी जोर डालने के बाद उस शख्स ने बताया कि मकान की ऊपरी मंजिल पर रहने वाले युवक से उसने नीम की पत्ती मांगी थी। युवक ने छत से हाथ बढ़ाकर नीम की छोटी डालियां ऊपर से फेंकी थी, जिसे उसने हाथों पर झेला था। दो दिन बाद पता चला कि युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News