VIDEO: रंगो के उत्सव की हर तरफ धूम, फाग की धुन पर थिरके पूर्व सीएम

Published on -

भोपाल| देश भर में होली का रंग सबके सिर चढ़कर बोल रहा है| आम से लेकर ख़ास तक रंगों के इस त्यौहार में रंगे नजर आ रहे हैं| होली के दूसरे दिन भी रंग गुलाल का सिलसिला जारी है और रंगपंचमी तक यह उत्साह बरकार रहेगा| दूसरे दिन जहां कानून व्यवस्था सँभालने में व्यस्त रहने वाले पुलिस कर्मियों ने जमकर होली मनाई तो वहीं राजनीति के दिग्गज नेताओं ने भी रंग गुलाल उड़ाया| 

पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर के बँगले पर भी होली मिलान समारोह का आयोजन किया गया, होली के फाग गीतों पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर जमकर झूमे| गौर के निवास पर गांव से आए लोगों ने फ़ाग गीत गाये, जिस पर गौर जमकर झूमे| 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News