BHOPAL NEWS : भोपाल शहर में डेढ़ माह पुराने एक चोरी के मामले में बैरागढ़ पुलिस और कोहेफिजा पुलिस की बर्बरता का मामला सामने आया है। पुलिस ने यहाँ एक दम्पत्ति के साथ जमकर मारपीट की। यही नहीं पुलिस ने पति-पत्नी को जुर्म कबूल कराने के लिये घंटो तक बेरहमी से पीटा।
मैरिज गार्डन में आए थे पति-पत्नी
08 फरवरी को लालघाटी स्थित एक मैरिज गार्डन में हुई चोरी के संदेह में एक दिन पहले भैंसाखेड़ी रोड स्थित एक अन्य गार्डन में आये एक पति-पत्नी को चोरी के संदेह में युवक को पकड़कर थाने में ले जाकर उनके साथ मारपीट की। जबकि पति-पत्नी का कहना है कि जहां चोरी हुई है वहां गार्डन में मौजूद नहीं थे।

आयोग का नोटिस
मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से मामले की जांच कराकर पीड़ितों के डॉक्टरी परीक्षण कराकर मेडिकल रिपोर्ट सहित आवश्यक दस्तावेज सहित प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।