पति ने की नवविवाहिता पत्नी की हत्या, पुलिस कमिश्नर को नोटिस

Indore News : इंदौर शहर के धार नाकाक्षेत्र में एक पति ने अपनी नवविवाहित पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। पति ने पत्नी के चेहरे, पीठ, गर्दन व पेट पर चाकू से 10 से ज्यादा बार वार किये, जिससे उसकी मौत हो गई। बीते माह 21 मई को ही दोनों की शादी हुई थी। युवती के परिजनों का आरोप है कि ससुराल में बेटी को दहेज के लिये परेशान किया जा रहा था। आरोपी पति भी जख्मी है, उसका इंदौर में ही इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, इंदौर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

यह था मामला 

महू में पति ने बेरहमी से अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद पति ने खुद को भी घायल कर लिया, पति का इंदौर एमवाय अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, धारनाका निवासी विक्रम ने अपनी पत्नी अंजलि सतोलिया (24) की निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने खुद को भी घायल कर लिया। अंजलि को गंभीर अवस्था में किशनगंज के निजी अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी पति विक्रम का 8 दिन पूर्व ही विवाह हुआ था, लेकिन आपसी विवाद के चलते बुधवार की सुबह उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। मृतक की उम्र 24 साल बताई जाती है।

 


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News