मध्यप्रदेश में IAS अफसर कोरोना पॉजिटिव

मध्यप्रदेश में 2011 बैच के आईएएस अधिकारी को कोरोना की जांच पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत ये अधिकारी जिला चिकित्सालय के पास में बनी बिल्डिंग में बैठा करते थे और इस पूरी बिल्डिंग में लगभग 225 लोग काम किया करते थे। यह अधिकारी बेहद ईमानदार छवि के माने जाते हैं और कोरोना वायरस संक्रमण के बाद लगातार 18 घंटे काम कर रहे थे।

दो-तीन दिन पहले इन्हें बुखार आया और कोरोना के लक्षण हुए जिस पर इनकी जांच कराई गई और फिर बताया गया कि वह कोरोना वायरस से पीड़ित हैं । फिलहाल इन्हें आइसोलेशन में एक निजी चिकित्सालय में ले जाया जा रहा है । लेकिन यह खबर सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग के अंदर भी खलबली मच गई है क्योंकि यह अधिकारी लगातार कई लोगों के संपर्क में रहे हैं। प्रशासन के सूत्रों की मानें तो अब उन सभी लोगों की जांच कराई जाएगी जिनमें अधिकारी कर्मचारी शामिल होंगे जो इन आईएएस अधिकारी के सतत संपर्क में रहे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News