IAS Promotion : 4 आईएएस अफसरों को प्रमोशन का तोहफा, प्रमुख सचिव के पद पर पदोन्नत, वेतनमान में भी होगा इजाफा, आदेश जारी

IAS Officer

MP IAS Promotion 2024 : आईपीएस-आईएएस तबादलों के बाद अब मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने 4 आईएएस अफसरों को प्रमोशन का तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने 2024 में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी में प्रोन्नति पाए 4 अधिकारियों को प्रमुख सचिव स्तर में पदोन्नत किया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। यह सभी 2000 बैच के आईएएस पदाधिकारी हैं।

इन आईएएस अफसरों को मिला प्रमोशन का तोहफा

बता दें कि शोभित जैन को सदस्य सचिव से प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश खाद्य आयोग भोपाल पदोन्नत किया गया है।

विवेक कुमार पोरवाल, प्रमुख राजस्व आयुक्त, मध्यप्रदेश, भोपाल तथा पदेन सचिव, मध्यप्रदेश शासन, राजस्व विभाग तथा आयुक्त, भू-अभिलेख एवं बंदोवस्त, मध्यप्रदेश, ग्वालियर (अतिरिक्त प्रभार) से वि.क.अ.-सह-प्रमुख राजस्व आयुक्त, मध्यप्रदेश, भोपाल तथा पदेन प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, राजस्व विभाग तथा आयुक्त, भू-अभिलेख एवं बंदोवस्त, मध्यप्रदेश, ग्वालियर (अतिरिक्त प्रभार) पदोन्नत किया गया है।

संदीप यादव, सचिव, मध्यप्रदेश शासन, विमानन विभाग तथा सचिव, मध्यप्रदेश शासन, जनसंपर्क विभाग तथा आयुक्त, जनसंपर्क, मध्यप्रदेश, भोपाल एवं प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश माध्यम (अतिरिक्त प्रभार) से प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, विमानन विभाग तथा प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, जनसंपर्क विभाग तथा आयुक्त, जनसंपर्क, मध्यप्रदेश, भोपाल एवं प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश माध्यम (अतिरिक्त प्रभार) पदोन्नत किया गया है।

सोनाली पोंक्षे वायंगणकर, आयुक्त-सह-संचालक, भारतीय चिकित्सा पद्यति एवं होम्योपेथी, मध्यप्रदेश, भोपाल से वि.क.अ.-सह-आयुक्त-सह संचालक, भारतीय चिकित्सा पद्यति एवं होम्योपेथी, मध्यप्रदेश, भोपाल पदोन्नत किया गया है।

Promotion


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News