भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर (Energy Minister Pradyuman Singh Tomar) के भाई बिजली कंपनी (Electricity Company) का बकाया भुगतान नहीं कर रहे हैं। उनके स्टोन क्रेशर पर 95.92 लाख रुपए बकाया हो गया हैं। इसके बाद भी वो 1 महीने में 77 लाख 74 हज़ार 91 रुपए की बिजली इस्तेमाल कर रहे हैं। चंद हजार रुपए बकाया होने पर आम लोगों का विद्युत कनेक्शन काटने वाले बिजली कंपनी के अफसर या फाइल दबाए हुए हैं। वहीं अब इस पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा अभी मैंने कनेक्शन काटने के निर्देश दिए हैं। अगर जल्दी मेरे भाई ने बिजली का बिल नहीं भरा तो मैं उनकी प्रॉपर्टी राज साद कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा। उन्होंने कहा अभी मैं एक संवैधानिक पद पर बैठा हूं इसलिए अगर वो बकाया बिजली का बिल नहीं भरते है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने कहा, वह मेरे बड़े भाई हैं पिता तुल्य हैं मैं उनसे इस संबंध में बैठकर बातचीत भी कर लूंगा।
बतादें, ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के परिवार की ग्वालियर (Gwalior) के बिलौआ में ऋतुराज स्टोन क्रेशर संचालित है। इसे मंत्री के भाई व एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी चलाते हैं। वर्ष 2014 में स्टोन क्रेशर संचालक के लिए हाईटेंशन लाइन का कनेक्शन लिया था। शुरुआत में इसका बिल भरता रहा लेकिन बाद में बिल भरना बंद कर दिया गया। धीरे-धीरे क्रेशर पर लाखों रुपए का बिल बकाया हो गया। बिल बकाया होने की वजह से यह क्रेशर सुर्खियों में आ गई। सोशल मीडिया पर भी इस का बिल वायरल हुआ। 20 जून 2020 को 5 लाख 94 हज़ार रुपए का बिल जमा किया गया। जुलाई में फिर से मीटर की रीडिंग हुई और सात लाख 74 हजार 91 रुपए का बिल जारी हुआ, लेकिन बिल जमा नहीं हुआ। पहले का बकाया 88 लाख 9 हज़ार 346 रुपए है। अब कुल बकाया 95 लाख 92 हजार रुपए पर पहुंच गया है। बिजली बिल में क्रेशर का पंजीकृत कार्यालय 336 तानसेन नगर ग्वालियर दर्शाया गया है।