भोपाल| गर्मी ने आखिर अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं| अभी तो अप्रैल महीने की शुरुआत ही हुई है और पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है| भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में लोगों को तीखी धूप और लू की मार बेहाल कर रही है| मौसम विभाग का कहना है कि आगामी आने वाले 2 दिनों में पूरे प्रदेश भर में गर्मी ओर बढेगी| साथ ही भोपाल, मालवा-निमाड़, महाकौशल, विंध्य और बुंदेलखंड के कई इलाकों में लू चलने की भी संभावना है|
मौसम विभाग के अनुसार बीते दो दिनों में तापमान में गिरावट देखी गई थी| लेकिन राजस्थान के ऊपर बन रहे सिस्टम के कारण एक बार फिर लोगो को तेज गर्मी का सामना करना पड़ेगा| मंगलवार को राज्य में खरगोन एक ऐसा जिला रहा जहां का तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया| वहीं भोपाल का अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री, इंदौर का 38.4 डिग्री, ग्वालियर का 39 डिग्री और जबलपुर का 38.7 डिग्री सेल्सियस रहा.|
पूरे दिनभर तेज धूप रहने के कारण लोग घरों के बाहर निकलने से बचते दिखाई दिए| .वहीं लोग धूप से बचने के लिए तरह-तरह इंतजाम करते हुए भी दिखाई दिए।