आयकर विभाग के इंस्पेक्टर को वकील ने दी धमकी, एफआईआर दर्ज

Published on -

भोपाल। एमपी नगर पुलिस ने आयकर विभाग के इंस्पेक्टर (निरीक्षक )की शिकायत पर एक वकील के खिलाफ फोन पर धमकी देने का प्रकरण दर्ज किया है। एफआईआर लंबी जांच के बाद में दर्ज की गई है। पुलिस एडवोकेट की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। 

एएसआई संजय सिसोदिया के अनुसार घटना विगत वर्ष अक्टूबर महीने की है। कॉल डिटेल कलेक्ट करने और फरियादी के कथन लेने के बाद में बीती राात को प्रकरण दर्ज किया गया है। एएसआई ने बताया कि तेजेंद्र सिंह पिता रामसिंह राजपूत (48) एलआइजी-55 सीसी साकेत नगर में रहते हैं। वे इनकम टैक्स विभाग में निरीक्षक हैं। उन्होंने पुलिस को शिकायती आवेदन दिया कि पुराने शहर के रहने वाले अब्दुल हमीद निवासी टीला जमालपुरा का एक ड्यूज (बकाया) संबंधी नोटिस था। जिसे तामील करने के लिए वह उक्त व्यक्ति के घर गए हुए थे। वहां हमीद नहीं मिले तो फ रियादी परिजनों से बातचीत कर दफ्तर लौट आए थे। निरीक्षक तेजेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि ऑफिस के बाद में वह काम से आइसीआइसआई बैंक के पीछे खड़े हुए थे, तभी उनके पास नए नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपना परिचय सुनील जैन एडवोकेट के रूप में दिया। वह कह रहा था कि सिंह साहब भोपाल में नए आए हो। आपको पता नहीं है कि पुराने शहर में रिकवरी करना बहुत मुश्किल होता है और आप पुराने शहर रिकवरी करने चले आए। यदि भोपाल में नौकरी करना है तो भोपाल के नियम समझ लो। तेजेंद्र सिंह ने सुनील जैन को जवाब दिया तो उन्होंने धमकाना शुरू कर दिया। तब निरीक्षक ने थाना एमपी नगर में पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया। आवेदन की लंबी जांच के बाद में बीती रात प्रकरण दर्ज किया गया।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News