India Smart Cities Awards Contest-2022 : आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार ने आज इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड्स कॉन्टेस्ट-2022 के विजेताओं के नामों की घोषणा की, संयुक्त सचिव एवं मिशन डायरेक्टर स्मार्ट सिटीज मिशन श्री कुणाल ने आज 25 अगस्त को नई दिल्ली में अवार्ड्स के परिणाम घोषित किये। मप्र को बेस्ट स्टेट का अवार्ड मिला है, इंदौर एक बार फिर नेशनल स्मार्ट सिटी अवार्ड में प्रथम आया है, इस बार एमपी की 5 स्मार्ट सिटीज को विभिन्न श्रेणियों में 13 अवार्ड मिले हैं, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मध्य प्रदेश की जनता को बधाई दी है।
सीएम शिवराज और मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने दी बधाई
आज नई दिल्ली में इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड्स कॉन्टेस्ट-2022 में उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर मध्य प्रदेश की 5 स्मार्ट सिटी को विभिन्न श्रेणी में 13 अवार्ड मिले हैं। मध्य प्रदेश को बेस्ट स्टेट का अवार्ड मिला है। इंदौर नेशनल स्मार्ट सिटी अवार्ड में प्रथम स्थान पर है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस उपलब्धि के लिये स्मार्ट सिटी के नागरिकों और विभागीय अधिकारियों को बधाई दी है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा है कि यह अवार्ड्स मुख्यमंत्री श्री चौहान के कुशल मार्गदर्शन में किये गये कार्यों के कारण मिले हैं।
![MP को बेस्ट स्टेट का अवार्ड, प्रदेश की 5 स्मार्ट सिटीज को विभिन्न श्रेणी में मिले 13 अवार्ड](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2023/08/mpbreaking07877437.jpeg)
इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और सागर ने जीते अवार्ड
प्रोजेक्ट अवार्ड्स में स्मार्ट सिटी इंदौर को 5, भोपाल को एक, जबलपुर को 2, ग्वालियर को एक और सागर को एक अवार्ड मिला है। स्वच्छता थीम में गोबरधन बॉयो सीएनजी प्लांट, शहरी पर्यावरण थीम में एयर क्वालिटी इम्प्रूवमेंट और अहिल्या वन विथ वर्टिकल गॉर्डन और जल थीम में सरस्वती और कान्ह लाइफ लाइन, रेनवाटर हॉर्वेस्टिंग एवं झीलों, कुओं और बावड़ियों के कायाकल्प के लिये इंदौर को प्रथम स्थान मिला है। बिल्ट इन्वायरमेंट थीम में रिवर फ्रंट डेव्हलपमेंट के लिये इंदौर को द्वितीय स्थान मिला है। भोपाल को सदर मंजिल रेस्टोरेशन प्रोजेक्ट के लिये द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है।
इन श्रेणियों में भी प्रदेश ने किया कमाल
इकोनॉमी थीम में जबलपुर को स्टार्ट-अप इंक्यूबेशन सेंटर के लिये प्रथम एवं इंदौर को वेल्यू केप्चर फायनेंसिंग के लिये द्वितीय स्थान मिला है। गवर्नेंस थीम में जबलपुर को इम्पलीमेंटेशन ऑफ 311 एप्लीकेशन के लिये तृतीय स्थान मिला है। आईसीसीसी बिजनेस मॉडल थीम में ग्वालियर को इंटेलीजेंट ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम के लिये तृतीय स्थान और मोबेलिटी थीम पर सागर को इंटेलीजेंट ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम इम्प्रूविंग रोड सेफ्टी के लिये तृतीय स्थान मिला है। इनोवेशन अवार्ड श्रेणी में कोविड इनोवेटिव थीम पर इंदौर को कोविड-19 रिस्पांसेस-मल्टीपल इनिशिएटिव्स के लिये द्वितीय स्थान मिला है।
Congratulations to Madhya Pradesh for receiving the ‘Best State Award’ at #ISACAwards2022!
7 cities of the state are developing multi-sectoral 779 projects worth ₹15,696 cr which are already providing Ease of Living to the citizens.@narendramodi @PMOIndia @ChouhanShivraj pic.twitter.com/93iwFs2arE
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) August 25, 2023
अत्यंत गर्व की बात है कि इण्डिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड्स कॉन्टेस्ट-2022 में उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर मध्यप्रदेश की 5 स्मार्ट सिटी को विभिन्न श्रेणी में 13 अवार्ड मिले हैं।
मध्यप्रदेश को बेस्ट स्टेट का अवार्ड मिला है तथा इंदौर नेशनल स्मार्ट सिटी अवार्ड में प्रथम स्थान पर है।…
— Bhuppendra Siingh (Modi ka parivar) (@bhupendrasingho) August 25, 2023