भोपाल। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ बड़वाली चौकी स्थित जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन के दौरान आंदोलन करने वालों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया था। पुलिस ने भारी बल प्रयोग कर उन्हें वहां से खदेड़ा। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से कांग्रेस नेताओं समेत प्रदर्शनकारियों में रोष है। पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ सरकार ने एक्शन लेते हुए लाठीचार्ज मामले मे एएसपी जी.पी.पराशर को तत्काल प्रभाव से हटाकर पीएचक्यू पदस्थ किया गया। यही नहीं सराफा थाना प्रभारी को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है।
गुरुवार की रात को प्रदर्शन के दौरान कई महिलाएं भी यहां पहुंच गई थी। शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान यहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। पुलिस ने यहां आने वाले मार्ग बंद कर दिए थे। कांग्रेस के कुछ नेताओं का प्रतिनिधि मंडल डीआईजी कार्यालय पहुंचा एवं पुलिस अफसरों से आंदोलन को लेकर चर्चा की थी।