इंदौर-रेप पीड़िता को मेडिकल जांच कराने के लिये घंटो तक दो अस्पतालों में भटकना पड़ा

मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने सीएमएचओ, इंदौर से मामले की जांच कराकर 15 दिन में कार्रवाई का आदेश दिया है।

BHOPAL NEWS : इंदौर में रेप पीड़िता को मेडिकल जांच कराने के लिये घंटो तक दो अस्पतालों में भटकना पड़ा, परेशान पीड़िता का दर्द यहाँ समझने के लिए कोई भी तैयार नहीं था, यही नहीं पुलिस भी पीड़िता के साथ थी, लेकिन पुलिस की भी अस्पताल प्रबंधन ने नहीं सुनी।

इंदौर की घटना 

इंदौर जिले में एक दुष्कर्म पीड़िता को मेडिकल जांच कराने के लिये साढ़े पांच घंटे तक दो अस्पतालों में भटकने का मामला सामने आया है। पीड़िता को पहले पीसी सेठी अस्पताल फिर एमटीएच अस्पताल और फिर बाद में फिर से पीसी सेठी अस्पताल भेजा गया। इस दौरान रेप पीडिता को कई बार अस्‍पताल से यहां वहा किया गया और मेडीकल जांच कराने के लिये उसे कई तरह की परेशानी का सामना भी करना पड़ा।

MP

मामलें में लिया संज्ञान 

मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने सीएमएचओ, इंदौर से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन 15 दिनों में मांगा है।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News