इंदौर की युवती से भोपाल की होटल में रेप, मथुरा में हुई थी दोस्ती

Published on -

भोपाल। इंदौर की एक युवती से आगरा के युवक ने भोपाल के एक होटल में बलात्कार कर दिया। दोनों का परिचय मथुरा में हुआ था। पीडि़ता ने प्रकरण इंदौर में जीरो पर दर्ज कराया था। जहां से केस डायरी बीती रात मंगलवारा पुलिस को सौंप दी गई है। यहां पुलिस ने असल कायमी कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। 

पुलिस के अनुसार 25 वर्षीय पीडि़ता बीए से ग्रेजुएट है। वर्ष 2017 में वह मथुरा घूमने गई थी। वहां उसकी मुलाकात अफसर खान नाम के युवक से हुई थी। आरोपी ने खुदको आगरा का कारोबारी बताया था। दोनों में वहीं अच्छा परिचय होने के बाद में नंबर एक्सचेंज हो गए थे। बाद में दोनों की कॉल पर लंबी-लंबी बातें होने लगी। 17 फरवरी 2019 को आरोपी ने पीडि़ता को मिलने के लिए भोपाल बुलाया था। यहां बदमाश ने संगम तिराहे पर स्थित होटल ब्लु स्टार में रूम लिया और पीडि़ता के साथ में वहीं ठहरा। जहां जालसाज ने शादी का भरोसा दिलाकर युवती की अस्मत को लूटा। इसके बाद भी आरोपी अलग-अलग स्थानों पर उसके साथ मे ंज्यादती करता रहा। अब बदमाश ने शादी करने की बात से इनकार कर दिया है। लड़की को कॉल पर धमकाने लगा है। जिसके बाद में फरियादिया ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया।

MP


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News