भोपाल। अगर आप कार या बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो जल्दी खरीद लें क्योंकि सरकार अब एक ऐसा फैसला लेने वाली है जिसकी वजह से आपको कार खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। इसके पीछे वजह ये है कि आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश में गाड़ियांं खरीदना महंगा होने वाला है। खबर है कि वित्तीय संकट से जूझ रही प्रदेश सरकार खजाना भरने निजी और व्यावसायिक गाड़ियों का रोड टैक्स, रजिस्ट्रेशन फीस, फिटनेस टैक्स में 2 से 5 प्रतिशत बढ़ोतरी करने जा रही है। नई गाड़ियों की फीस 1 से 20 हज़ार तक बढ़ सकती है। वही पुरानी गाड़ियों की फीस में बढ़ोतरी होने की संभावना है। बता दे कि अगले महिने बजट पेश होना है, ऐसे में सरकार का यह कदम जो राजस्व बढाने में काफी सहायक होगा
इस मामले में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह का कहना है कि वे सीएम कमलनाथ से इस विषय में चर्चा करेंगे। इसके बाद कैबिनेट बैठक में चर्चा के लिए प्रस्ताव लाया जा सकता है। हालांकि वाहनों पर टैक्स बढ़ाने संबंधी परिवहन विभागों के प्रस्ताव को वरिष्ठ सचिव समिति ने मंजूरी दे दी है। परिवहन विभाग के प्रस्ताव में कॉमर्शियल वाहनों पर लगने वाले टैक्स में ज्यादा बढ़ोतरी का प्रावधान किया गया है। विभाग को अनुमान है कि इससे 120 करोड़ सालाना अतिरिक्त मिलेगा।वही रजिस्ट्रेशन शुल्क से 600 से 800 करोड़ अतिरिक्त राजस्व मिलने का अनुमान का भी अनुमान है।
सुत्रों के मुताबिक, दस लाख से कम कीमत के वाहनों पर रोड टैक्स 7 से बढ़ाकर 9 प्रतिशत करने और 10 लाख से अधिक कीमत के वाहनों पर रोड टैक्स 8 से बढ़ाकर 11 प्रतिशत करने का प्रावधान है। दस लाख से कम कीमत के डीजल वाहनों पर रोड टैक्स 8 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत करने और 10 लाख से अधिक कीमत के वाहनों पर 9 से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने का प्रावधान किया गया है। छोटे वाहनों का रजिस्ट्रेशन शुल्क 3700 से बढ़ाकर 4 हजार और बड़े वाहनों का रजिस्ट्रेशन शुल्क 7200 से बढ़ाकर 8 हजार करने का प्रस्ताव है।