भोपाल में जामिया के पूर्व छात्रों ने किया सीएए के खिलाफ प्रदर्शन

भोपाल। नगरिकता संशोधन कानून के लागू होने के बाद से ही देश भर में विरोध किया जा रहा है। राजधानी भोपाल में भी अलग अलग संगठनों द्वारा इस कानून के खिलाफ अहतेजाज किया जा रहा है। सोमवार को एक बार फिर शहर में युवाओं ने शांतिपूर्क प्रदर्शन किया। इसमें जामिया विश्वविधालय के पूर्व छात्र और कुछ सामाजिक संगठनों ने मिलकर विरोध प्रदर्शन किया। जामिया के पूर्व छात्र हसन कुरैशी के नेतृत्व में शहर के वीआईपी रोड पर तख्तियां लेकर इन युवाओं ने इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया। 

दरअसल, शहर के कई युवा वीआईपी रोड पर जमा हुए और उनके हाथों में तख्तियां थीं जिन पर CAA और NRC के विरोध के संदेश लिखे थे। यह युवा दस-दस मीटर एक दूसरे से दूर वीआईपी रोड के पाथवपे पर खड़े होकर शांतिपूर्वक विरोध कर रहे थे। सड़क से गुज़रने वाला हर शख्स इन्हें देख हैरान था। यह विरोध प्रदर्शन किसी संगठन द्वारा नहीं किया गया। बल्की छात्रों और शहर के युवाओं एक इस प्रदर्शन को अंजाम दिया। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News