भोपाल के सागर पब्लिक स्कूल की मान्यता रद्द, शिक्षक को बिना वजह बाहर करना पड़ा महंगा

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। टीचर को बिना वजह बाहर का रास्ता दिखाना स्कूल प्रबंधन को महंगा पड़ गया, मामला भोपाल के सागर पब्लिक स्कूल रोहित नगर (एसपीएस) का है, जहां फिजिक्स के टीचर को बिना वजह स्कूल से निकालने की शिकायत के बाद जेडी राजीव तोमर ने जांच के बाद स्कूल की मान्यता रद्द कर दी है। जेडी राजीव तोमर ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा कि स्कूल की मान्यता रद्द की जाती है। राज्य शासन को इस संबंध में अनुशंसा भी कर दी है।

यह भी पढ़ें…. Indore News चैन स्नेचर ने लगाई फांसी, परिजनों की आशंका पुलिस के डर से लगाई फांसी।

यह था मामला 

 दरअसल भोपाल के जानेमाने स्कूल सागर पब्लिक स्कूल रोहित नगर (एसपीएस) ने फिजिक्स के टीचर नितीश विश्वास को बिना किसी कारण के नौकरी से हटा दिया था। यही नहीं, उन्हें वेतन भी नहीं दिया गया। नीतीश ने जब इस मामलें में प्रबंधन से बात करनी चाही तो प्रबंधन ने उनसे मिलने से ही इंकार कर दिया जिसके बाद पीड़ित शिक्षक नितीश ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन के साथ स्कूल शिक्षा विभाग से की थी। जांच के बाद संभागीय संयुक्त संचालक (जेडी) राजीव तोमर ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। स्कूलों में कोरोनाकाल में इस तरह की मनमानी के कई मामलें सामने आने के बाद अब इस तरह की कार्रवाई से हड़कंप की स्थिति है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News