कमलनाथ ने फिर लिखा शिवराज को पत्र, अब रखी ये मांग

भोपाल

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखकर कोरोना लॉक डाउन के कारण लोगों को आ रही परेशानियों का जिक्र किया है। अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि प्रदेश के लोगों को रोज नई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है और दैनिक जीवन के उपयोग में आने वाली सामग्री प्राप्त करने में कठिनाई आ रही है। कमलनाथ ने लिखा है कि गरीब परिवारों के घरों में हर दो-चार दिन में किसी न किसी चीज की जरूरत होती है जिसकी पूर्ति करना आवश्यक है, राज्य शासन द्वारा पात्र परिवारों को उचित मूल्य की दुकानों से राशन वितरण के निर्देश दिए गए हैं लेकिन मुफ्त राशन का वितरण अभी तक प्रारंभ नहीं हुआ है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News