कमलनाथ का दावा, सरकार को कोई खतरा नहीं

भोपाल/दिल्ली। मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) का हाईवोल्टेज सियासी ड्रामा आज कोई नया मोड़ ले सकता है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (digvijay singh) के हॉर्स ट्रेडिंग (horse treading) के आरोपों से गरमाई राजनीतिक हलचल में मंगलवार को बीएसपी विधायक (bsp mla) रामबाई (rambai) के अचानक दिल्ली (Delhi) जाने की खबर से और उबाल आ गया। मंगलवार रात में रामबाई (rambai) को जयवर्धन सिंह (jayvardhan singh) और जीतू पटवारी (jitu patwari) अपने साथ ले गए।कांग्रेस ने दावा किया है कि भाजपा ने 10-11 विधायकों को होटल में बंधक बनाने की कोशिश की है, जिसमें से 7 विधायक लौट आए है और लेकिन अभी भी चार विधायक बीजेपी के साथ है, उन्हें बैंगलूर भेजे जाने की कोशिश है।इस पूरे सियासी घटनाक्रम के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ (cm kamalnath) ने फिर दावा किया है कि हालात नियंत्रण में है और उनकी सरकार (government) को कोई खतरा नहीं है।

कमलनाथ ने कहा है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार को खतरा नहीं । उनकी सरकार को न तो कोई खतरा है और न ही किसी को इस बारे में कोई चिंता करने की जरूरत है। बीजेपी ध्यान रखें ! हमारा लोकतंत्र बीजेपी के धनबल से कहीं ज़्यादा मज़बूत है।इसके साथ खबर है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ अपना दौरा रद्द कर भोपाल में इस पूरे घटनाक्रम को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर सकते है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News