Mandsaur News : मध्यप्रदेश में अवैध मादक पदार्थ का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में अवैध मादक पदार्थ कारोबार चरम सीमा पर है, मिली जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मंदसौर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के पास से 20 लाख का 100 ग्राम एमडी ड्रग और 1 लाख की 500 ग्राम अवैध अफीम जब्त की है। अब पुलिस आरोपी से बाकी की जानकारी हासिल कर रही है।
क्या है पूरा मामला
कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक तस्कर बाइक से अवैध मादक पदार्थ लेकर जा रहा है। पुलिस ने सूचना के आधार पर तस्दीक देते हुए प्रतापगढ़ रोड़ गोपाल कृष्ण गोशाला के पास नाकाबंदी कर एक बाइक सवार को रोककर गिरफ्त में ले लिया। पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने अपना नाम जाबिर खा पिता महमूद खा मेवाती निवासी अचेरा थाना वाईडी नगर मन्दसौर बताया।
पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 100 ग्राम एमडी ड्रग और 500 ग्राम अफीम बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि बरामद मादक ड्रग की कुल कीमत 21 लाख रुपए है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगा गया। जहां कोर्ट ने तीन दिन का रिमांड सौंपा है। आरोपी से एमडी ड्रग व अफीम के संबंध में पूछताछ की जा रही है।