तेल के दामों में बढ़ोतरी पर बोले कमलनाथ, ‘राहत देने के समय में जनता पर दोहरी मार थोप रही सरकार’

भोपाल| मध्य प्रदेश सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक-एक रुपए अतिरिक्त कर बढ़ा दिया है। इसके बाद अब प्रदेश में पेट्रोल पर अतिरिक्त कर कुल 4.50 रुपए और डीजल पर 3 रुपए प्रति लीटर हो गया है। कोरोना संकट के बीच पेट्रोल डीजल पर टैक्स बढ़ाने पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा है| पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा यह राहत देने का समय है, लेकिन जनता पर महंगाई की दोहरी मार थोपी जा रही है।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा ‘कोरोना महामारी के इस संकट काल में जनता को पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले करो में कमी कर राहत देने का समय है लेकिन इस संकट काल में भी उन पर करों में बढ़ोतरी कर , जनता पर महंगाई की दोहरी मार थोपी जा रही है’।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News