भोपाल,डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh panchayat and urban body elections) में हाल ही में 3 चरणों में पंचायत एवं 2 चरणों में नगरीय निकाय चुनाव सपन्न हो गए, यहाँ तक की इनके परिणाम भी घोषित कर दिए गए है, मगर मतदान कार्य के लिए लगे लाखों अधिकारी कर्मचारियों को अब चुनाव खत्म होने के बाद भी आज दिनांक तक मेहनताना नहीं मिला। कर्मचारियों को इसके लिए चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। जबकि पूर्व के चुनाव में इतना विलंब नहीं होता था।
यह भी पढ़े…Google Play Store ने मैलवेयर से प्रभावित 50 ऐप्स हटाए, आप भी करें तुरंत डिलीट
आपको बता दें कि तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव एवं राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने मांग की है की प्रदेश में निर्वाचन संपन्न कराने वाले एवं इस कार्य में लगे सभी अधिकारी कर्मचारियों को निर्धारित मानदेय का भुगतान शीघ्र किया जाए।