निगम नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ रेप की शिकायत पीड़िता ने वापस ली

Published on -

भोपाल। नगर निगम भोपाल में नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद सगीर के खिलाफ रेप की शिकायत करने वाली महिला ने अपनी शिकायत वापस ले ली है। महिला ने अपनी मर्जी से शिकायत वापस लेने की बात पुलिस से कही है।

उधर इस मामले में मोहम्मद सगीर ने मामले को झूठा बताते हुए नगर निगम अफसर mp सिंह और मिलिंद का षड्यंत्र बताया है। सगीर का कहना है कि चूंकि उन्होंने इन दोनों अफसरों की शिकायत की है और परिषद में भी मामला उठाया था इसलिए षड्यंत्र करके मुझे फसाने की नाकाम कोशिश की जा रही है। उन्होंने इसमे कुछ कांग्रेसियों का भी हाथ बताते हुए यह भी आरोप लगाया है कि इसके चलते ही उपरोक्त अफसरों पर कार्यवाई नहीं कि जा रही है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News