भोपाल। पिपलानी इलाके में रहने वाले एक युवक ने 20 वर्षीय युवती को लिवइन में रखकर एक साल तक ज्यादती की। पिछले दिनों आरोपी लड़की को छोड़कर भाग गया। वह किसी अन्य युवती से शादी कर रहा है। जिसकी भनक पीडि़ता को लगी। उसने आरोपी शादी का दबाव बनाया तो बदमाश ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया। जिसके बाद में फरियादिया ने खरगापुर थाना जिला टीकमगढ़ में आरोपी के लिखाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज करा दिया। वहां पुलिस ने जीरो पर कायमी कर केस डायरी को बीती रात भोपाल स्थित पिपलानी थाने भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
एसआई नीतू कुंसारिया के अनुसार 20 वर्षीय पीडि़ता मूलत: टीकमगढ़ जिले की निवासी है। फिलहाल आनंद नगर में किराए का मकान लेकर रहती है। पीडि़ता एक अस्पताल में बतौर नर्स कार्यरत है। उसी अस्पताल में आरोपी सूरज उर्फ राजपाल राजपूत लैब टैक्निश्यन है। दोनों अगस्त 2018 से मई 2019 तक लिव इन में पिपलानी इलाके में एक साथ रहे। आरोपी और पीडि़ता एक ही कास्ट के हैं, जालसाज ने फरियादी को झांसा दिया था कि उनकी शादी में कोई दिक्कत नहीं होगी। भरोसा दिलाकर उसने लड़की के साथ में जिस्मानी संबंध बनाए थे। पिछले महीने आरोपी ने पीडि़ता से शादी करने से साफ इनकार कर दिया। लड़की ने पुलिस को बताया कि उसे जानकारी मिली है कि सूरज कहीं और शादी कर रहा है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने बलात्कार,धमकी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।