Lok Sabha Election 2024: BJP ने घोषित की पहली सूची, वीडी शर्मा बोले MP की सभी 29 सीट जीतकर PM की झोली में डालेंगे

VD Sharma

Lok Sabha Election 2024 : भारतीय जनता पार्टी ने आज लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी पहली सूची जारी कर दी, पार्टी ने पहली सूची में 195 उम्मीदवारों की घोषणा की है, इसमें मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 24 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किये गए हैं, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने टिकट मिलने वाले नेताओं को बधाई दी और पीएम मोदी सहित वरिष्ठ नेतृत्व का आभार जताया, उन्होंने कहा कि हम मप्र की सभी 29 सीटों को जीतकर पीएम मोदी की झोली में डालेंगे और हर बूथ 370 ज्यादा वोट से जीतकर 400 पार के नारे को हकीकत में बदलेंगे।

सिंधिया, शिवराज को टिकट , वीडी खजुराहो से प्रत्याशी 

भारतीय जनता पार्टी ने आज 195 उम्मीदवारों की सूची जारी कर लोकसभा चुनावों की हलचल को तेज कर दिया है, पार्टी ने मध्य प्रदेश की 29 सीटों में से 24 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है  जिसमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनकी परंपरागत गुना सीट से प्रत्याशी बनाकर उनसे जुड़े सभी कयासों पर विराम लगा दिया, पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को एक बार फिर उनकी पुरानी लोकसभा सीट विदिशा से टिकट दिया है और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को खजुराहो से रिपीट किया है।

कई जगह चेहरे बदले, कारण अलग अलग 

पार्टी ने मध्य प्रदेश की कई सीटों से चेहरे बदले हैं  इनमें वो सीटें भी शामिल हैं जहाँ से सांसदों को टिकट देकर पार्टी ने विधानसभा चुनाव लडवाया था और वे जीतकर विधानसभा पहुंचे इसके अलावा उन सीटों पर भी प्रत्याशी बदले जहाँ वर्तमान सांसद की परफोर्मेंस वीक लग रही थी, भाजपा ने पूरा गणित ऐसे बैठाया है कि भाजपा को 370 और एनडीए को 440 सीटें का आंकड़ा पार कराना है।

MP की सभी 29 सीट जीतकर PM की झोली में डालेंगे : वीडी 

मध्य प्रदेश के टिकट घोषित होने पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया है, उन्होंने कहा कि पार्टी ने छोटे से छोटे कार्यकर्ता की मेहनत को ध्यान में रखा है और वरिष्ठ नेताओं को भी निराश नहीं किया है, उन्होंने कहा कि हम मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटें जीतकर प्रधानमन्त्री की झोली में डालेंगे।

वीडी शर्मा बोले – 400 पार का नारा हकीकत बनेगा 

वीडी शर्मा ने कहा कि भाजपा का एक एक कार्यकर्ता हर बूथ को 370 ज्यादा वोटों के साथ जीतने के लिए प्रतिबद्ध है, हम सब मिलकर भाजपा को 370 सीटें और NDA को 400 पार के नारे को पूरा करेंगे, इस चुनाव में भाजपा एक बार फिर इतिहास रचेगी और मोदी जी के  नेतृत्व में सरकार बनाएगी।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News